
-विष्णुदेव मंडल-

चेन्नई! बिहार के मिथिलांचल से भारी संख्या में लोग चेन्नई में रहते हैं. पिछले कुछ सालों से मैथिल परिवार चेन्नई नाम का सामाजिक संस्थान मैथिली परिवार के लोगों के लिए समाज उपयोगी कार्य करते रहे हैं बीते ( रविवार ) 29 जनवरी को मैथिली परिवार चन्नेई द्वारा समिति ढांचा गत बदलाव किया गया! कई नए चेहरे को कार्यकारिणी समिति में जगह दी गई और नए पदाधिकारियों का चयन प्रक्रिया संपन्न हुआ! इस बैठक की अध्यक्षता श्री केशव आचार्य ने किया!
मैथिल परिवार चेन्नई के संस्थापक श्री पंकज झा के अनुसार समिति ने कई नए पदाधिकारियों को चयन किया है जो निम्नलिखित है!
श्री सतीश कुमार झा सह सचिव, श्री डीके मिश्रा सह सचिव, श्री अजयशंकर झा सह कोषाध्यक्ष, श्री श्रीकांत झा को मीडिया प्रभारी बनाया गया है! सभी पदाधिकारियों का चयन निर्विरोध किया गया है।
उल्लेखनीय है कि विगत 15 जनवरी को मैथिल परिवार चेन्नई द्वारा मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया था , जिनमे भारी संख्या में लोग उपस्थिति दर्ज कराई थी,
इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था जिनमें बतौर मुख्य अतिथि तमिलनाडु सरकार के प्रधान सचिव आईएएस धीरज कुमार पधारे थे!
बहरहाल मैथिल परिवार चेन्नई के कार्यकारिणी ने आगामी होली मिलन समारोह को भव्य और यादगार बनाने के लिए प्रस्ताव पास किया है! ज्ञात हो कि मैथिल परिवार चेन्नई विगत वर्षों में अपने लोगों के लिए शैक्षणिक, धार्मिक सांस्कृतिक उत्थान के लिए प्रयत्नशील रही है!
Advertisement