श्री पीपाजी क्षत्रिय समाज ने कृष्ण‌ाष्टमी मनाई

1694173512266

-विष्णुदेव मंडल-

चेन्नई। पुझल के शक्तिवेल नगर में श्री पीपाजी क्षत्रिय समाज के तत्वावधान में गुरुवार को श्री पीपाजी क्षत्रिय समाज मंदिर के प्रांगण में समाज के युवाओं ने धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई।
मंदिर के प्रांगण में भगवान कृष्ण की झांकी सजाई गई एवं पूरी विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया इस अवसर पर युवाओं ने भजन कीर्तन गाकर शक्तिबेल नगर के वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
इस आयोजन को सफल बनाने‌ में सुआलाल चौहान, नथमल चौहान, मानमल सोलंकी, पंडित रामबरण तिवारी, और नरेश मकवाना का अहम योगदान रहा।
1694173512271

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments