
-कोटा मॉनसून कप अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता
कोटा। कोटा जिला क्रिकेट संघ एवं अनंतपुरा क्रिकेट अकेडमी के तत्वाधान में ए3 स्पोर्टस के सौजन्य से कोटा मॉनसून कप अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को एसआरटी एवं यूनिक अकेडमी ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता के संयोजक अनस अली ने बताया कि यूनिक क्रिकेट ग्राउंड भदाना पर आयोजित प्रतियोगिता में शुक्रवार को पहला मैच एसआरटी अकैडमी बनाम सेंट जॉन्स एमबीसीए अकैडमी के मध्य तथा दूसरा मैच यूनिक अकेडमी बनाम सेंट जॉन्स एमबीसीए अकैडमी के मध्य खेला गया।
पहले मैच में एसआरटी अकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने निर्धारित 30 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 220 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। एसआरटी अकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शान राज ने नाबाद 84 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली व विनीत ने 53 रन तथा माहिरा खान ने 18 रनों की पारी खेली। सेंट जॉन्स एमबीसीए अकैडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजवीर और रचित ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट जॉन्स एमबीसीए अकैडमी की टीम विशाल स्कोर के दबाव को नहीं झेल सकी और टीम निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 78 रन ही बना सकी। बल्लेबाजी करते हुए शोभित ने 25 रन और वेदार्थ शर्मा ने 18 रन बनाए। एसआरटी अकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिनव, स्वरित दास ने दो-दो विकेट तथा हर्षुल, आशुतोष और माहिरा खान ने एक-एक विकेट लिया। एसआरटी अकेडमी ने यह मुकाबला 142 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। मैच के पश्चात शानदार बल्लेबाजी करने वाले एसआरटी अकेडमी के शान राज को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
दूसरे मैच में सेंट जॉन्स एमबीसीए अकैडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए। बल्लेबाजी करते हुए अनय नागर ने 28 रन, वेदार्थ शर्मा ने 20 रन तथा शोभित ने 15 रन बनाए। यूनिक अकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए केशव ने तीन विकेट और शाहज़ेब खान ने दो विकेट लिए तथा यूनिक अकेडमी के क्षेत्ररक्षको ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए चार खिलाड़ी रन आउट किये। विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए यूनिक अकेडमी के बल्लेबाजों ने तेज गति से रन बनाए और 11 ओवर में ही बिना किसी नुकसान के 122 रन बनाकर मैच जीत लिया। यूनिक अकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए तनिष ने 46 गेंद पर 17 चौकों और दो छक्कों की सहायता से नाबाद 91 रन तथा रितुल ने नाबाद 16 रन बनाए। यूनिक अकेडमी ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया। मैच के पश्चात शानदार बल्लेबाजी करने वाले यूनिक अकेडमी के तनिष को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।
अनस अली ने बताया कि मैच के दौरान भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ी नरेंद्र शर्मा, रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खिलाड़ी संजय भारती, क्रिकेट कोच अभिमन्यु शर्मा, सुखमणि फिजियोथेरेपी के डॉ जसविंदर, फूलचंद पारेता, अंपायर नोशाद खान, दिनेश कुमार, स्कोरर कुनाल सिंह, आयोजक रघु राजावत, हरीश मालव, ओमेंद्र सिंह, फरदीन खान आदि मौजूद रहे।