
-विष्णुदेव मंडल-

(स्वतंत्र पत्रकार चेन्नई)
चेन्नई। पिछले सोमवार से आयोजित वीर तेजाजी महाराज के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चैथे दिन गुरुवार को पुझल स्थित शक्तिवेल नगर के विशाल पांडाल में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी! भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस और आयोजन समिति के वालंटियर्स को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बतादें कि श्री सत्यवादी वीर तेजाजी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कार्यक्रम विगत 30 जनवरी से आयोजित किया जा रहा है। राजस्थान से आमंत्रित अलग-अलग पार्टियों के कलाकारों ने इस महोत्सव को यादगार बना दिया। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को मन मोह लिया।
ज्ञात हो कि गुरुवार को तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह सवा आठ बजे से नित्यपूजन, मूर्तिवास, वस्त्राधिवास, फलाधिवास, मिष्ठानधिवास, हवन एवं संध्या महाआरती का आयोजन किया गया।

रात्रि जागरण में गजेंद्र अजमेरा, खेमाराम घायल, मुकेश डांगी, हेमंत लांबा की पार्टी ने सत्यवादी तेजाजी महाराज की स्मृति में भजनों का समा बांधा उसे श्रोताओं ने भाव बिभोर होकर सुनते रहे। इस महोत्सव पर आमंत्रित हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया एवं अन्य नेता भी पधारे, इन नेताओं को महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर स्वागत किया। वही श्री जाट समाज तमिलनाडु चेन्नई के द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
यह आयोजन सिर्फ जाटों का नहीं
यहां उल्लेख करना जरूरी है कि इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचे, पूझल शक्तिवेल नगर में जुटे भीड़ को देखने से यह प्रतीत हो रहा था कि आयोजन सिर्फ राजस्थानी जाट समाज का ही नहीं हर चेन्नई वासियों का है। हर समाज से लोग यहाँ पधारे। हिंदी भाषियों और तमिलभाषीे भी इस महोत्सव के साक्षी बने। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष सतीश पुनिया, विधायक एस राजा, आदि कार्यक्रम में पधार चुके थे जबकि राजस्थान के कई मंत्रियों एवं विधायकों के आने की प्रतीक्षा की जा रही थी।
उल्लेखनीय है कि इस महोत्सव को सफल बनाने मे ं जाट समाज तमिलनाडु, श्री वीर तेजा जाट नवयुवक मंडल तमिलनाडु, तेजेश्वर महादेव 12 खेड़ा जाट समाज चेन्नई, श्री जाट नवयुवक मंडल तमिलनाडु एवं चेन्नई पुलिस का अहम योगदान रहा।