
कोटा। गायत्रीपीठ साधनाश्रम बोरखेड़ा पर आगामी 26 जनवरी से 29 जनवरी तक 109 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन की व्यापक तैयारियां प्रारम्भ हो गई है। गायत्रीपीठ साधनाश्रम के मुख्य संचालक यज्ञदत्त हाड़ा ने बताया कि 26 जनवरी गूरूवार को दोपाहर 2 बजे गीता भवन रामपुरा से कलश यात्रा प्रारम्भ होगी जो सायं आश्रम पर पहुंचेगी। रात्रि को 8 से 10 बजे तक भजन संध्या व विद्वानों के प्रवचन तथा 27 व 28 जनवरी को प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से मंगल आरती, 8 बजे देव पूजन,8 से 11 बजे गायत्री महायज्ञ,3 से 5 बजे तक योजनाओं की जानकारी,रात्रि को भजन संध्या तथा 29 जनवरी को प्रातः6 बजे मंगल आरती तथा 8 बजे देव पूजन व यज्ञ,पूर्णाहूति,दीक्षा संस्कार तथा नशा मुक्ति व बेटी बचाओ,प्लास्टिक मुक्ति व जल संरक्षण का संकल्प वृक्षारोपण होगा। कार्यक्रम में कोटा व क्षैत्र के साधकगण बड़ी संख्या में भाग लेंगे।