
कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा की महिला प्रकोष्ठ इकाई द्वारा आज राजस्थान राज्य महिला नीति 2021 के अंतर्गत महाविद्यालय में छात्राओं के लिए आत्मरक्षा एवं खाद्य प्रसंस्करण विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें ताइक्वांडो विशेषज्ञ तिशा पारेता द्वारा छात्राओं को प्रायोगिक रूप से आत्मरक्षा के तरीकों का प्रशिक्षण दिया गया। लघु उद्यमी वंदना राजावत द्वारा खाद्य प्रसंस्करण एवं लघु उद्योग स्थापित करने के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रो. संध्या गुप्ता द्वारा किया गया। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रोफेसर सुनीता गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।