
-राजस्थान नीट-यूजी 2024 काउन्सलिंग
कोटा. राजस्थान नीट यूजी मेडिकल एंड डेंटल एडमिशन काउंसलिंग बोर्ड जयपुर द्वारा शुक्रवार को मेडिकल एवं डेंटल कॉलेज की सीटों पर प्रवेश के लिए नई मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई। एमबीबीएस एवं बीडीएस की सीट अलॉटमेंट के लिए च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 20 से 24 सितम्बर तक चलेगी। प्रथम राउंड के रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को भी नए सिरे से चॉइस सबमिट करना पड़ेगा क्योँकि उनकी प्रथम राउंड काउंसलिंग की सब्मिटेड च्वाइस स्वतः ही निरस्त हो जाएगी जिन कॅंडिडेटेड को प्रथम राउंड में कॉलेज मिल गया था तथा उन्होंने कॉलेज अपग्रेड हेतु अपनी विलिंगनेस की स्वीकृति चाही है उन्हें भी नए सिरे से च्वाइस को भरना पड़ेगा।
पारिजात मिश्रा ने बताया कि राजस्थान में एमबीबीएस की सरकारी व निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज की 2285 तथा डेंटल कॉलेज की 712 सीटों की घोषणा की गई है। एमबीबीएस की सरकारी मेडिकल कॉलेजों की 1150 सीटें, जिसमें गवर्नमेंट सीट 534, गवर्नमेंट मैनेजमेंट सीट 240 एवं एनआरआई कोटे की 376 एमबीबीएस सीटें शामिल हैं। वहीं प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में कुल 1135 एमबीबीएस सीटें हैं, जिनमें जनरल सीट 890, मैनेजमेंट कोटा सीट 245 एमबीबीएस सीटें शामिल हैं। इसी प्रकार सरकारी डेंटल कॉलेज की 18 बीडीएस सीटें शामिल हैं। वहीं प्राइवेट डेंटल कॉलेजों में 586 बीडीएस जनरल सीट तथा 108 मैनेजमेंट बीडीएस सीट शामिल हैं।
विद्यार्थियों द्वारा सब्मिटेड च्वाइस 24 सितम्बर रात्रि 11ः55 बजे च्वाइस ऑटो लॉक हो जाएगी। द्वितीय राउंड के अलॉटमेंट की सूचना 27 सितम्बर को जारी की जाएगी। इसके बाद 28 सितम्बर से 5 अक्टूबर के मध्य ऑनलाइन अलॉटमेंट लेटर प्रिंट कर सकेंगे। 28 सितम्बर से 5 अक्टूबर के मध्य अकादमिक ब्लॉक एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर में अपने ओरिजिनल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थिति देनी होगी।

















