
ऑल इंडिया गर्ल टॉपर
इंस्टीट्यूट : एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड
पिता : धर्मेश पटेल
मां : किरण पटेल
जेईई एडवांस्डः एआईआर- 7
जन्मतिथिः 19 मई 2006
पिछले दो साल से एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की रेगुलर कलासरूम स्टूडेंट द्विजा पटेल ने जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया रैंक 7 हासिल की है। द्विजा ने गर्ल कैटैगिरी में टॉप भी किया है। द्विजा इससे पूर्व जेईई मेन में ऑलइंडिया रैंक 58 हासिल कर चुकी है और जेईई मेन जनवरी सेशन में ऑल इंडिया गर्ल्स टॉपर भी रह चुकी है। इसके अलावा द्विजा ने 10वीं कक्षा 99 एवं 12वीं कक्षा 95.5 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है। द्विजा ने बताया कि जेईई की तैयारी के लिए आपका आत्मविश्वास मजबूत होना बहुत जरूरी है। मार्क्स कम आएंगे लेकिन, आपको हताश नहीं होना। आपको देखना होगा कि पढ़ाई में किस जगह आप कमजोर हो, आपको उसका पता लगाकर खुद को मजबूत बनाना होगा। कठिनाईयों से घबराना नहीं है, बल्कि उनका मुकाबला करना है। टीचर्स को फॉलो करिए, ताकि आपको तैयारी के लिए सही दिशा मिल सके। एलन की बदौलत आज मेरा आईआईटीयन बनने का सपना साकार होने जा रहा है।