
कोटा। मोक्षधरा फाउंडेशन के संस्थापक, अध्यक्ष परितोष गोविल ने बताया कि आज से संस्था ने सदस्यता प्रदान करने कि विधिवत शुरुआत कर दी है! मोक्षधाम पर निःशुल्क गौकाष्ठ एवं अन्त्येष्टि सामग्री उपलब्ध कराई जाती है! उसे सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आर्थिक रूप से सम्पन व्यक्तियों को सदस्य बनाया जाएगा एवं आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को यह लाभ मिलेगा! प्रत्येक अन्त्येष्टि पर दो पेड़ों की लकड़ी को काटकर जला दिया जाता है! इससे पेड़ काटने से तो बचेंगे ही साथ ही गौशालाएं भी स्वावलंबी बन सकेगी! संस्था में प्रथम सहयोगी बने! श्री गोविंद राम मित्तल चेयरमैन ट्रेड इंडस्ट्रीज कोटा ज़ोन का संस्था ने आभार व्यक्त किया!