
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। कोटा शहर जल्दी ही हिचकोले मुक्त होगा यानि बरसात के कारण खराब हुई सड़कों की फिलहाल पेचवर्क से मरम्मत करवाई जाने के बाद शहर के लगभग सभी हिस्सों में सड़कों को ज्यादा बेहतर तरीके से बनाया जाएगा ताकि यहां नए प्रतिमान स्थापित हो सके।
बरसात के कारण खराब हुई सड़कों की मरम्मत करवाना पहली प्राथमिकता
इस बारे में कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और वर्तमान में प्रदेश के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने

कोटा नगर विकास न्यास के अधिकारी को विस्तार से कार्य योजना तैयार करने के बारे में पहले ही निर्देश दे दिए हैं लेकिन अभी बरसात के कारण खराब हुई सड़कों की मरम्मत करवा कर आवागमन को सामान्य बनाना पहली प्राथमिकता है ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। इसके बाद सड़कों को और ज्यादा बेहतर बनाया जाएगा और यह सारे कार्य अगले कुछ ही महीने में पूरा कर दिए जाने के बारे में विस्तार से कार्य योजना बनाकर समयबद्ध तरीके से करने के श्री धारीवाल ने निर्देश दिए हैं। इसका मुख्य मकसद यही है कि आने वाले समय में कोटा शहर सौंदर्यकरण के साथ यहां की बेहतरीन सड़कों के लिए भी जाना जाए।
खराब सड़कों की वजह से किसी को परेशानी नही हो
श्री धारीवाल ने आज कहा कि कोटा शहर का विकास उनकी पहली प्राथमिकता रही है और इसमें नई सड़कों के निर्माण और पुरानी सड़कों की मरम्मत का काम शामिल है। यह लगातार जानकारी मिल रही है कि भारी बरसात की वजह से कोटा शहर के विभिन्न हिस्सों में सड़कें खराब हो गई है जो सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन इसे दुरुस्त किया जाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने नगर विकास न्यास के अधिकारियों से कहा है कि इस बारे में विस्तृत कार्ययोजना बनाकर मरम्मत करवायें ताकि खराब सड़कों की वजह से किसी को परेशानी नही हो।
श्री धारीवाल स्वयं कोटा शहर के विकास कार्यों सहित सड़कों के नवीनीकरण और मरम्मत के कार्य की निगरानी कर रहे हैं।
नई सड़कों की जारी की गई स्वीकृति पर भी टेंडर प्रक्रिया लगभग पूर्ण
पिछले दिनों नगरीय विकास मंत्री के आदेश से 168 करोड़ की नई सड़कों की जारी की गई स्वीकृति पर भी टेंडर प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है। शहर में बनने वाली नई सड़कों के कार्य भी जल्द शुरू कर दिए जाएंगे। दिसंबर माह तक कोटा शहर की सभी छोटी-बड़ी एवं नई सड़कों का कार्य पूर्ण हो जाएगा और कोटा प्रदेश के बेहतर सड़कों वाला प्रमुख शहर कहलायेगा।
सड़कों के पेचवर्क को जल्द पूरा किया जाएगा
नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री के इन सख्त निर्देशों के बाद बाद ही कल विशेषाधिकारी ने न्यास के सभी अभियंताओं की एक बैठक आहूत की थी जिसमें बताया गया कि 495 करोड़ की लागत से शहर में बनाई जा रही विभिन्न सड़कें एवं बारिश के चलते खराब हुई सड़कों के पेचवर्क को जल्द पूरा किया जाएगा।
कुछ दिन पूर्व नगरीय विकास मंत्री महोदय ने कहा था कि कोटा की खराब सड़कों की मरम्मत नहीं की जायेगी। शहर की सभी समस्त सड़कें नई बनेगी। शायद शहर की बदहाल सड़कों को देखकर विचार परिवर्तन हुआ है। कोटा शहर के विकास के साथ साथ जिले की पाठशालाओं,शासकीय चिकित्सालयों के खस्ताहाल भवनों की भी सुध लेने की जरूरत है तभी सही मायनों में विकास होगा