mobile
photo courtesy dreamstime.com

– विवेक कुमार मिश्र-

डॉ. विवेक कुमार मिश्र

नींद नहीं आती तो कोई बात नहीं
कुछ काम धाम ही कर लेते हैं
कुछ दुनिया संसार को देख समझ लेते
कुछ नये सिरे से अपडेट हो जाते हैं
कितना कुछ जाने अनजाने घटता ही रहता
कायदे से जो घटता है उसकी सूचना तो रहनी चाहिए
संसार में कुछ भी ऐसा नहीं है
जो तकनीक के परे हो
जो तकनीक की जद में नहीं आता
वह भी एक तरह की तकनीकी बात ही है
और पूरी तकनीक
उतर आई है मोबाइल में
इसीलिए आज दुनिया कहीं और नहीं
मोबाइल में व्यस्त रहती है ….

इस गजट के सहारे चलता रहता है
संसार भर का कारोबार
और संसार ऐसे कि इसके बिना कुछ हो ही नहीं
इसीलिए अब पूरी पीढ़ी मोबाइल पर आंख जमाएं
दुनिया भर की बातें और कहानी किस्से लिए चलती है
जो सुरक्षित रूप से इस यंत्र में जमा रहते हैं
और संसार मोबाइल पर घूमता रहता है
यहां दिन रात जैसा कुछ होता नहीं
मोबाइल पर दुनिया चलती रहती है
न जाने कहां कहां से खबरें आती रहती
न जाने कितने तरह की दुनिया घूमती रहती है
जैसे कि इसके अलावा कुछ और हो ही नहीं

सब अपनी रुचि और अपने हिसाब से
इस हथेली भर की दुनिया में सारी दुनिया को लिए लिए
ऐसे खुश होते कि इसके बाद कुछ और चाहिए ही नहीं
दुनिया को जानने समझने के लिए
और दुनिया में होने के लिए कुछ नहीं तो एक अदद मोबाइल होना चाहिए
मोबाइल है तो आप खुद से भी जुड़ा महसूस करते हैं
और आपकी जो भी दुनिया है उससे भी कम ज्यादा जुड़े ही रहते हैं

(सह आचार्य – हिंदी, राजकीय कला महाविद्यालय कोटा)

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments