
कोटा। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन की केबिनेट मीटिंग आगामी 6 नवम्बर को कोटा में होगी।
शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश कसलीवाल एवं राष्ट्रीय महामंत्री दिनेश दोषी बैठक की तैयारियों का जायजा लेने कोटा आए। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप वर्द्धमान के अध्यक्ष अनिल ठोरा ने बताया कि रेल्वे स्टेशन पर कोटा रीजन के पदाधिकारियों एवं वर्द्धमान ग्रुप के सदस्यों ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों का स्वागत किया। ठोरा ने बताया कि केबिनेट की बैठक जैन जन उपयोगी भवन में होगी जिसमें श्रीमती पुष्पा कासलीवाल एवं अमित कासलीवाल के उपस्थित होने की संभावना है। समाज के प्रेम बजाज एवं बाबू लाल ट्रेड सेंटर विशेष रूप से मौजूद रहेगे। रीजन अध्यक्ष उमेश अजमेरा ने बताया कि बैठक को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। संस्थापक अध्यक्ष सुरेश हरसोरा ने तैयारी बैठक में भाग लेने पर सभी का आभार जताया।

















