
कोटा। पर्यावरण, हेरिटेज जैसे सामाजिक मुद्दों के प्रति जन जागृति में जुटी हम लोग संस्था ने 17 सितंबर रविवार को ‘रन फोर क्लीन चंबल’ का आयोजन किया है। गणेश चतुर्थी पर केमिकल रंगों से युक्त प्लास्टर ऑफ पेरिस की गणेश प्रतिमाओं के बजाय मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमाओं की स्थापना पर जागृति पैदा करना इस आयोजन का उद्देश्य है।
उल्लेखनीय है कि केमिकल के रंगों से युक्त प्लास्टर ऑफ पेरिस की गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन से जल स्त्रोत तथा भूमि प्रदूषित होती है। जबकि मिट्टी से निर्मित प्रतिमाएं किसी तरह का नुकसान नहीं करतीं। गणेश चतुर्थी मंगलवार से है और इस अवसर पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना के लिए सीएडी रोड पर दुकानदारों ने प्रतिमाएं बिक्री के लिए सजा रखी हैं। लोग बडी संख्या में इन मूर्तियों को खरीद भी रहे हैं।
हम लोग संस्था प्लास्टर ऑफ पेरिस की केमिकल युक्त मूर्तियों की स्थापना से बचने और आम जन को इसके नुकसान से बचाने लिए रन फोर क्लीन चंबल का आयोजन कर रही है। पांच किलोमीटर की यह दौड 17 सितंबर को प्रातः छह बजे से थर्मल चौराहे से शुरू होगी। इस आयोजन में भागीदारी के लिए रजिस्टेशन निशुल्क है।