सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट महमूद प्राचा का व्याख्यान कोटा में रविवार को

whatsapp image 2025 01 03 at 11.26.07

-संजय चावला

 कोटा. लोकतंत्र बचाओ आन्दोलन समिति कोटा के तत्वावधान में रविवार 5 जनवरी को शोपिंग सेंटर स्थित लाजपतराय भवन में दोपहर 1 बजे से प्रजातंत्र पर आसन्न खतरे विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट महमूद प्राचा मुख्य वक्ता होंगे. आयोजन सचिव रुपेश चड्डा ने बताया कि महमूद प्राचा मिशन सेव कोंस्टीट्यूशन के संस्थापक तथा राष्ट्रीय कन्वीनर हैं. वे निरंतर चुनावी सुधार तथा न्यायिक जवाबदेही जैसे विषयों पर अपना पक्षपोषित करते रहे हैं. समिति के अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी ने बताया कि लोकतंत्र पर बढ़ते खतरे और सरकारी हिटलरशाही के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है जिसमे नागरिकों के पास मौजूद शक्तियों तथा उनकी जनसहभागिता पर चर्चा की जाएगी. सचिव यशवंत सिंह चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम से पूर्व प्रातः 11 बजे शोपिंग सेंटर स्थित भारत होटल में प्रेस कोंफ्रेंस का आयोजन किया जायेगा जिसमे महमूद प्राचा पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देंगे. इस कोंफ्रेंस में कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल भी उपस्थित रहेंगे.

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments