कोटा-पटना ट्रेन में वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी की कोच लगाया

इस कोच में पर्सनलाइज्ड रीडिंग लाइट, एसी वेंट, यूएसबी पॉइंट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ी और स्नैक टेबल जैसी कुछ प्रमुख विशेषताएं हैं

-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। रेल प्रशासन ने पूर्व मध्य रेलवे से प्रारम्भ व टर्मिनेट होने वाली कोटा से पटना के मध्य चलने वाली ट्रेन में 15 सितम्बर से वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी का एक कोच लगाया जा रहा है। कोटा मण्ड़ल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 13237 व 13238 एवं 13239 व 13240 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस ट्रेन पश्चिमी-मध्य रेलवे के भरतपुर, बयाना, हिण्डौनसिटी, गंगापुरसिटी, सवाई माधोपुर एवं इंद्रगढ़ स्टेशनों से होकर कोटा जाती है जिससे कोटा मंडल के उक्त स्टेशनों के यात्रियों को इस कोच में यात्रा का लाभ मिलेगा ।
श्री मालवीय ने बताया कि रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के लिए तमाम तरह के प्रयोग करती रहती है। रेल यात्रियों की यात्रा को सुखद और आरामदायक बनाने के लिए भारतीय रेलवे की ओर से समय-समय पर बदलाव किए जाते रहे हैं। गर्मी अधिक होने के कारण रेलवे में एसी कोच के सीटों की डिमांड काफी अधिक रहती है। ऐसे में भारतीय रेलवे थर्ड एसी की तरह वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी कोच को चलाने का काम कर रही है। यह लोगों के लिए कई मायनों में फायदेमंद है। रेल यात्री इसके तहत कम किराये में एसी का आनन्द ले सकते हैं। इन कोचों में यात्रियों की सुविधा के लिए कई तरह के इंतजाम किए गए हैं। इनमें मोबाइल फोन और मैगजीन होल्डर, फायर सेफ्टी के लिए आधुनिक इंतजाम किए गए हैं।
श्री मालवीय ने बताया कि इसके अलावा इस कोच में पर्सनलाइज्ड रीडिंग लाइट, एसी वेंट, यूएसबी पॉइंट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ी और स्नैक टेबल जैसी कुछ प्रमुख विशेषताएं हैं। एसी थ्री-टियर कोच में 72 के बजाय 83 सीटें होती है जो अधिक से अधिक यात्रियों को अपने मंजिल तक पहुंचाने का काम करती है। इस कोच में हर सीट के यात्री के लिए एसी डक अलग-अलग लगाया गया है।
श्री मालवीय ने बताया कि यह यात्रियों को बेहतर सुविधा एवं आरामदेह यात्रा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है,साथ ही यात्रियों से अनुरोध किया है कि ट्रेन में लगे इस कोच की उचित स्थिति की जानकारीस्टेशन,एनटीईएस,पूछ ताछ नं 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments