reti truck
रेती के जब्त ट्रेलर

-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान में कोटा पुलिस ने अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए चले चलाए गए अभियान के तहत आज कुन्हाडी़ थाना क्षेत्र में बजरी (रेती) से भरे तीन ट्रेलर को जप्त कर लिया।
पुलिस अधीक्षक (शहर) केसर सिंह शेखावत ने बताया कि कुन्हाड़ी के थाना प्रभारी गंगा सहाय शर्मा ने आज बड़गांव पुलिस नाके पर नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान वहां बजरी से भरे तीन ट्रेलर आए जिनमें अवैध रूप से लाई गई बजरी भरी हुई थी जिसके कोई दस्तावेज फिलहाल नहीं मिले हैं। यह बजरी बूंदी की ओर से लाई जा रही थी और इसे कोटा में बेचा जाना था।
श्री शेखावत ने बताया कि बजरी से भरे दिन ट्रेलरों को पकड़े जाने के बारे में कुन्हाडी पुलिस ने खनन विभाग को सूचना दी। इसके बाद खनन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अब विभाग ने अपने स्तर पर इस मामले की जांच कर रहा है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments