
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान में कोटा के गुमानपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज एक बदमाश को गिरफ्तार करके उसके पास से अवैध देशी पिस्तौल बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक (शहर) केसर सिंह शेखावत ने बताया कि गुमानपुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि छावनी इलाके में रामचंद्रपुरा पुलिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है जिसके पास हथियार होने की आशंका है। इस सूचना के आधार पर रामचंद्रपुरा पुलिया पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करके एक बदमाश दौलत सिंह को हिरासत में लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी पिस्तौल बरामद हुई।
पकड़ा गया बदमाश मूल रूप से एक कोटा जिले के मोडक थाना क्षेत्र के सहरावदा गांव का निवासी है लेकिन वर्तमान में कोटा के अनंतपुरा इलाके में बरड़ा बस्ती में रहकर मजदूरी का काम करता था।
श्री शेखावत ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने यह हथियार कहां से हासिल किया और हथियार रखने के पीछे उसका क्या मकसद था, इसके बारे में उससे विस्तार से पूछताछ की जा रही है। उसी कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।

















