
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। “स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत” मिशन के अंतर्गत स्वच्छता को सबकी जिम्मेदारी बताने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा के मार्गदर्शन में कोटा मंडल में 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाएगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि समस्त रेलवे प्रतिष्ठानों और ट्रेनों में स्वच्छता के स्तर में स्पष्ट सुधार लाने की दृष्टि से स्वच्छता पखवाड़ा अभियान उक्त अवधि में चलाया जायेगा |
श्री मालवीय ने जानकारी दी कि रेलवे का इस स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य स्टेशनों पर पटरियों की सफाई युक्त वातावरण,लोगों को बायो-टॉयलेट के उपयोग के प्रति जागरूकता लाना, ट्रेनों और स्टेशनों की सफाई के प्रति विशेष ध्यानाकर्षण,सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिये लोगो में जागरूकता पैदा करना,जनसमूह व यात्रियों को कपड़े के थैलों के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करना,घोषणाओ के माध्यम से यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना, रेलवे द्वारा ट्विटर, फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया पर नियमित जागरूकता सन्देश देना,यात्रियों में अच्छी स्वच्छता की आदतों का पालन करने के बारे में शिक्षित करना है। अभियान को सफल बनाने के लिय् कोटा मंडल रेल प्रबंधक श्री शर्मा ने अपने अधिकारियों-अधीनस्थ कर्मचारियों को इस स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।

















