
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। पश्चिमी-मध्य रेलवे के काेटी मंड़ल को 36 लोकेशन पर विज्ञापनों की नीलामी से 5.06 करोड़ रुपये की आय हुई।
पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि रेल आय में वृद्धि करने के लिये मंडल के अंतर्गत रेलवे स्टेशनो के भीतरी तथा बाहरी क्षेत्रों में विज्ञापन, पे एण्ड यूज़ टॉयलेट एवं पार्किंग के लिए अगस्त माह में कुल 110 लोकेशनों की ई-नीलामी आमंत्रित की गयी जिसमे 36 लोकेशनो के लिए ऑफर प्राप्त हुए है,इससे कोटा मंडल को कुल 5.06 करोड़ की आय प्राप्त होगी । पश्चिम-मध्य जोन में कोटा मंडल ई बोली पद्धति में अग्रणीय एवं विशिष्ट भूमिका निभा रहा है ।
श्री मालवीय ने बताया कि हाल ही में मंडल ने सोगरिया रेलवे स्टेशन के परिसर में ई बोली के तहत यात्रियों की सुविधा के लिये पार्किंग की शुरुआत की गई और भविष्य में भी कोटा मंडल इस तरह के कार्यो में प्रयासरत रहेगा।

















