-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। रेल प्रशासन ने त्योहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यातायात भार का निस्तारण करने के उद्देश्य से गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस के मध्य एक-एक फ़ेरा स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय लिया है।
पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि यह गाड़ी मंडल के कोटा,गंगापुर सिटी एवं भरतपुर स्टेशन से होकर गन्तव्य को जाएगी। इसमे विभिन्न श्रेणी के कुल 19 कोच होंगे।
सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 05053 गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप के लिए आज गोरखपुर से सुबह 4:10 बजे प्रस्थान कर भरतपुर रात 9:20 बजे, गंगापुर सिटी रात 11:05 बजे, कोटा रात 1:45 बजे आगमन होकर अगले दिन शाम 4 बजे बांद्रा टर्मिनल को जायेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप के लिए गुरूवार, 27 अक्टूबर बांद्रा टर्मिनल से शाम 7:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन कोटा सुबह 8:40 बजे, गंगापुर सिटी सुबह 10:55 बजे, भरतपुर दोपहर 1:18 बजे आगमन होकर शनिवार सुबह 6:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपूर सेन्ट्रल,कन्नौज, फर्रुखाबाद, काशगंज, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर,गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, गोधरा, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए त्योहार में स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है।इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे।
स्टेशनों की स्वच्छता का अभियान-
कोटा मण्डल में अक्टूबर माह त्योहार के इस सीजन में स्टेशनों के प्लेटफार्म, पटरियों की सफाई, स्टेशनों के प्रवेश मार्ग और रेलवे परिसर में प्लास्टिक कचरे के उन्मूलन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के इस क्रम में 26 अक्टूबर को मंडल के प्रमुख स्टेशनों बयाना, गंगापुर सिटी,भरतपुर, झालावाड़ सिटी, बारां, विक्रमगढ़ आलोट, सवाई माधोपुर, लाखेरी और हिंडौन सिटी के स्टेशनों को स्वच्छ किया गया। प्लास्टिक कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान देते हुए स्टेशनों, ट्रेनों, पटरियों, कॉलोनियों और अन्य रेलवे प्रतिष्ठानों की सघन सफाई लगातार जारी है ।कोटा रेल प्रशासन यात्रियों को स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में स्वच्छ, सुखद एवं पर्यावरण अनुकूल वातावरण मुहैया कराने के प्रति लगातार प्रयासरत है। मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन में त्योहार में मण्डल के रेलवे स्टेशनों एवं रेलगाड़ियों में नियमित साफ सफाई सुनिश्चित की जा रही है | सिंगल यूज प्लास्टिक से बचने और स्वच्छता की आदतों का पालन करने के बारे में डिजिटल उदघोषणा के माध्यम से व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है की कचरे को नियत स्थान पर उपलब्ध कूड़ेदान में ही डालें।