
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा । रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोटा से भरतपुर के मध्य आज से तीन ट्रिप त्रिनेत्र गणेश मेला स्पेशल ट्रेन चलाई। कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्या 01603 कोटा से भरतपुर को जाने वाली गाड़ी अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 30 अगस्त से, तथा गाड़ी संख्या 01604 भरतपुर से कोटा को जाने वाली गाड़ी अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 31 अगस्त से चलेगी। इस मेला ट्रेन में कुल 08 कोच होंगे ।
कोटा मंड़ल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने आज बताया कि कोटा से भरतपुर की ओर जाने वाली त्रिनेत्र गणेश मेला ट्रेन संख्या 01603 तीन दिन मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को, 31अगस्त एवं एक सितम्बर को शाम 7.10 बजे कोटा से प्रस्थान कर केशवरायपाटन 7.25 बजे, लाखेरी 8 बजे, इन्दरगढ सुमेरगंज मंडी 8.13 बजे, रवाजना डूंगर 8.33 बजे, सवाई माधोपुर 8:45 बजे, मलारना 9.24 बजे, नारायणपुर तटवारा 9.29, गंगापुर सिटी 9.50 बजे, श्री महावीरजी 10.23 बजे, हिंडौन सिटी 10.35 बजे, बयाना 11.03 बजे और अगले दिन रात्रि भरतपुर 12.15 बजे पहुंचेगी |श्री मालवीय ने बताया कि इसी प्रकार वापसी में भरतपुर से कोटा की ओर जाने वाली यह त्रिनेत्र गणेश मेला ट्रेन संख्या 01604 तीन दिन बुधवार, गुरुवार, और शुक्रवार 31 अगस्त से 2 सितम्बर को रात12.40 बजे भरतपुर से प्रस्थान कर बयाना 1.13 बजे, हिंडौन सिटी 1.38 बजे, श्री महावीरजी 1.50 बजे, गंगापुर सिटी 2.50 बजे, नारायणपुर तटवारा 3.09 बजे, मलारना 03:23 बजे , सवाई माधोपुर 3.50 बजे, रवाजना डूंगर 4.09 बजे, इन्दरगढ सुमेरगंज मंडी 4.23 बजे, लाखेरी 4.35 बजे, केशवराय पाटन 5.14 बजे आगमन होकर सुबह 6 बजे कोटा पहुंचेगी।
इस संबंध में श्री मालवीय ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है । यात्रियों से अनुरोध किया है कि उक्त ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन,पूछताछ नं 139 या ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे।