
-कोटा मंडल ने पिछले वर्ष के मुकाबले 14 प्रतिशत अधिक आय अर्जित की
जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों के माल यातायात में वृद्धि करते हुए रेलवे राजस्व वृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत है। चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक 4385 करोड़ 03 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग आय अर्जित की, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 3375 करोड़ 73 लाख रूपये की तुलना में लगभग 30 प्रतिशत अधिक है।
विगत दस महीनों में तीनों मण्डलों में माल यातायात राजस्व इस प्रकार है…
-जबलपुर मण्डल ने अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक 2707 करोड़ 45 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग आय अर्जित की, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2002 करोड़ 22 लाख रूपये की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है।
-भोपाल मण्डल ने अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक 885 करोड़ 91 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग आय अर्जित की, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 673 करोड़ 14 लाख रूपये की तुलना में 32 प्रतिशत अधिक है।
-कोटा मण्डल ने अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक 791 करोड़ 67 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग आय अर्जित की, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 700 करोड़ 38 लाख रूपये की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम मध्य रेल पर माल यातायात में कमोडिटी वाइज लोडिंग मुख्यतः 10 सामग्रियों का लादान किया जाता है, जिसमें 28 प्रतिशत सीमेंट, 19 प्रतिशत कोयला, 13 प्रतिशत क्लिंकर, 13 प्रतिशत खाद्यान्न, 10 प्रतिशत खाद, 05 प्रतिशत आयरन ओर तथा 02 प्रतिशत कन्टेनर है, जो कि माल यातायात का कुल 90 प्रतिशत होता है। पमरे पर माल लादान के लिए 120 से भी अधिक गुड्स शेड एवं साइडिंग्स हैं। पश्चिम मध्य रेल ने अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक जिन कमोडिटी वाइस लोडिंग में बेहतर प्रदर्शन किया है, इनमें से कुछ इस प्रकार हैं।-
’- कोल लोडिंग में 06.16 मिलियन टन माल लदान किया गया। गतवर्ष इस दौरान 03.97 मिलियन टन माल लदान की तुलना में 55 प्रतिशत से अधिक लोडिंग करके अच्छा प्रदर्शन किया।
’ -खाद्यान्न लोडिंग में 07.44 मिलियन टन माल लदान किया गया। गतवर्ष इस दौरान 04.93 मिलियन टन माल लदान की तुलना में 51 प्रतिशत अधिक लोडिंग किया।
’ -आयरन ओर लोडिंग में 01.74 मिलियन टन माल लदान किया गया। गतवर्ष इस दौरान 01.45 मिलियन टन माल लदान की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक लोडिंग किया।
’- कन्टेनर लोडिंग में 00.79 मिलियन टन माल लदान किया गया। गतवर्ष इस दौरान 00.73 मिलियन टन माल लदान की तुलना में 09 प्रतिशत अधिक लोडिंग किया।
’- सीमेंट लोडिंग में 11.45 मिलियन टन माल लदान किया गया। गतवर्ष इस दौरान 10.78 मिलियन टन माल लदान की तुलना में 06 प्रतिशत अधिक लोडिंग किया।
-’ अन्य लोडिंग में 03.16 मिलियन टन माल लदान किया गया। गतवर्ष इस दौरान 02.66 मिलियन टन माल लदान की तुलना में लगभग 18 प्रतिशत अधिक लोडिंग किया।