
चाँद ‘शैरी’

उनकी यादों का जो पलकों पे बसेरा होगा
जगमगाते हुए दीपों में सवेरा होगा
प्यार की बीन पे नाच उठे जो नागिन की तरह
मीत उस गाँव की गोरी का सपेरा होगा
ऐ ग़ज़ल जिसने हसीं नक्श उभारे तेरे
माहिरे-फन वो अजन्ता का चितेरा होगा
काफिले को था यकीं जिस की निगहेबानी पर
क्या ख़बर थी वो निगहेवां ही लुटेरा होगा
था वहाँ नामो-निशां भी न शजर का कोई
हमने सोचा था वहाँ साया घनेरा होगा
जिनके जेहनों में न दर है न दरीचा कोई
उनके आगे तो अंधेरा ही अंधेरा होगा
कब किसी का ये जहाँ हो के रहा है ‘शेरी’
फिर तुझे कैसे यकीं है कि ये तेरा होगा
चाँद ‘शैरी’ (कोटा)
098290-98530

















