हाँ तेरे ग़मों को पाकर मेरी उम्र कट गई है। तेरे ग़म अज़ीज़ मुझको मेरी जान से भी प्यारे।।

whatsapp image 2025 08 14 at 11.05.37
फोटो साभार अखिलेश कुमार

ग़ज़ल

-शकूर अनवर-

shakoor anwar
शकूर अनवर

*
भला और क्या करेंगे ये मुहब्बतों के मारे।
कभी जगनुओं से खेले कभी गिन लिये सितारे।।
*
हाँ तेरे ग़मों को पाकर मेरी उम्र कट गई है।
तेरे ग़म अज़ीज़ मुझको मेरी जान से भी प्यारे।।
*
तुझे हर ख़ुशी मयस्सर*, तेरे साथ ऐशो-इशरत*।
मेरे पास ग़म की दौलत, मेरे ऑंसुओं के धारे।।
*
मेरी आरज़ू* यही है, मैं उडूॅं क़फ़स को तोडूॅं।
कोई कब तलक रहेगा यहाँ ज़ुल्म के सहारे।।
*
यहाँ इस तरफ़ मुहब्बत,वहाँ उस तरफ़ ज़माना।
मैं फॅंसा हुआ हूँ “अनवर”कोई मुझको पार उतारे।।
*
शब्दार्थ:-
ममयस्सर*प्राप्त होना,मिलना
ऐशो-इशरत*सुख,आराम
आरज़ू*इच्छा,तमन्ना
क़फ़स*पिंजरा
*
शकूर अनवर
9460851271

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments