वॉक-ओ-रन की तिथि बदली, अब 9 फरवरी को

whatsapp image 2024 11 23 at 19.29.13

कोटा. हार्टवाइज सोसायटी की ओर से कोटा शहर के स्वास्थ्य और सेहत को समर्पित वॉक ओ रन-2025 की तिथियों में बदलाव किया गया है।
संयोजक डॉ.साकेत गोयल ने बताया कि पूर्व में 16 फरवरी को आयोजन की तिथि की घोषणा की गई थी। इसके बाद स्कूल्स, बोर्ड और कॉलेजों की परीक्षाओं को देखते हुए विभिन्न सामाजिक एवं सहभागी संगठनों के सुझाव पर तिथि का बदलाव किया गया है। अब देश का यह सबसे बड़ा हेल्थ इवेंट निर्धारित तिथि से सप्ताह पूर्व 9 फरवरी 2025 को होगा। आयोजन की जगह और समय पूर्व निर्धारित ही है। एक्सपो व अन्य आयोजन इसी क्रम में दो दिन पूर्व से किए जाएंगे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments