कहो तो कह दूं… ट्रेचिंग ग्राउण्ड कहीं भी नहीं चाहिए !

पर्यटन विकास के सपने दिखाए जाते है और नदियों को गंदे नालो में परिवर्तित कर दिया है। सभी पूजनीय नदियों को मेला ढोने वाली रेलगाड़ी बना दिया गया। इंदौर,उज्जैन,अम्बिकापुर के उदाहरणों से भी कोई सीख नहीं ली जाती। वैज्ञानिक समाधान एसएलआरएम( ठोस, तरल,संसाधन प्रबंध) को गंदी राजनीति की भेंट चढ़ा कर वैज्ञानिक उपायों को ठण्डे बस्ते में डाला जा रहा है तो कोई तो जवाबदेही तय हो

nala
कोटा में अमर निवास के पास धार्मिक स्थलों के पास होता हुआ शहर का गंदा पानी चंबल नदी में समाता हुआ।

नांता की समस्याओं को उम्मेदगंज शिफ्ट नहीं किया जाए

-बृजेश विजयवर्गीय-

बृजेश विजयवर्गीय

कोटा नगर निगम ट्रेचिंग ग्राउण्ड को उम्मेदगंज में शिफ्ट करना चाहती है ये खबर यूं भी समझी जा सकती है कि नांता की समस्या को उम्मेदगंज में स्थानांतरित किया जा रहा है।
सुनने,पढ़ने में लेख का यह शीर्षक भले ही अचम्भा लगे पर यदि हमारी नगरीय निकायें वास्तव में स्वच्छता मिशन पर वैज्ञानिक सोच के साथ ईमानदारी से काम करें तो आज बदली परिस्थिति में ट्रेचिंग ग्राउण्ड का निस्तारण होना चाहिए न कि इधर से ऊधर स्थानांतरित करना। ये कोई समाधान नहीं है इससे तो जो समस्या में नांता में पैदा हुई वही उम्मेदगंज में पैदा होगी। आज के वैज्ञानिक युग में हमारे पास बड़ी बड़ी तकनीक और संसाधन होने के बाद भी नए ट्रेचिंग ग्राउण्ड खोजने पड़े तो समूची इंजीनियरिंग व प्रशासनिक सोच पर लानत है। खैर ! ट्रेचिंग ग्राउण्ड हर शहर व गांव के लिए समस्या बन गए है। दिल्ली में तो कुतुब मीनार से भी ऊंचे पहाड़ बन गया है। कोटा की बात करें तो चम्बल के किनारे नांता में भूगर्भ, जल वायु मण्डल प्रदूषित हो गया। नांता गांव ही खतरे में आ गया। बॉयलोजिकल पार्क पर भी खतरे मण्डराने लगे है। सांस लेना भी दूभर हो गया है। कचरे की समस्या का सीधा समाधान है कि कचरा बनाने की सोच पर प्रहार किया जाए जिसके लिए हमारे यहां सिर्फ दिखावा हो रहा है। वास्तविक काम न के बराबर है। सफाई के नाम पर सिर्फ कचरे का परिवहन हो रहा है जो हमारे घर से चौराहे पर और चौराहे से ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर ले जाने की बेकार की कवायद की जा रही है। शहर में अनेक स्थानों पर अघाषित ट्रेचिंग ग्राउण्ड बना दिए गए है। तलवंडी का परशुराम सर्किल हो या खड़ेगणेश जी मार्ग,या फिर चम्बल की नहरें सब में कचरा बहाया जा रहा है या जला कर वायुमण्डल को प्रदूषित किया जा रहा है। तमाम प्रतिबंधों के बावजूद भी नगर निकायों द्वारा पॉलीथीन,प्लास्टिक को कचरा बनने से नहीं रोका जा रहा प्रतिबंध मजाक बन गया है।
न्यायालयों, एनजीटी की तमाम चेतावनियों और स्वच्छता रैंक में लगातार पिछड़ने पर भी हमारे शासनाधीशों की नींद नहीं टूट रही। पर्यटन विकास के सपने दिखाए जाते है और नदियों को गंदे नालो में परिवर्तित कर दिया है। सभी पूजनीय नदियों को मेला ढोने वाली रेलगाड़ी बना दिया गया। इंदौर,उज्जैन,अम्बिकापुर के उदाहरणों से भी कोई सीख नहीं ली जाती। वैज्ञानिक समाधान एसएलआरएम( ठोस, तरल,संसाधन प्रबंध) को गंदी राजनीति की भेंट चढ़ा कर वैज्ञानिक उपायों को ठण्डे बस्ते में डाला जा रहा है तो कोई तो जवाबदेही तय हो। विधायक कल्पना देवी की अपत्तियां उचित ही है लेकिन समाधान के लिए भी प्रयास होने चाहिए जो कि ,कचरा कमी करना-पुर्नउपयोग- पुर्नचक्रण – (रिड्यूज रियूज,रिसाईकल) के मंत्र में है। इसी का तंत्र सरकार को विकसित करना है। यह कोई मिसाईल तकनीक नहीं है कि कोई सरकार न कर सके।
(लेखक स्वतंत्र पत्रकार एवं अध्यक्ष कोटा एनवायरमेंटल सेनीटेशन सोसायटी चम्बल संसद, जल बिरादरी, इंटेक,बाघ. चीता मित्र से जुडे हैं। यह उनके निजी विचार हैं)

यह भी पढ़ें…

आंखों देखीः मनुष्य का विकास, पर्यावरण का विनाश

आंखों देखीः देखन में छोटे लगत घाव करैं गंभीर

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
श्रीराम पाण्डेय कोटा
श्रीराम पाण्डेय कोटा
2 years ago

अमर शनिवार के पास का गंदा नाला सैकड़ों मीट्रिक टन कचरा और गंदा पानी लेकर, गोदावरी नाम के पास, पुण्य सलिला चंबल के आंचल में छिपा जाता है,इस स्थान के कुछ दूरी पर शहर को शुद्ध जल परोसने वाला वाटर वर्क्स का जल संशोधन एवं सप्लाई केन्द्र है. चंबल का दूषित पानी इसी केन्द्र से सप्लाई किया जाता है. कर लो करोड़ों के सौंदर्यीकरण के काम,जनता को दूषित पानी से कब मुक्ति मिलेगी,पूछता है कोटा..