कुमुदनी में छाई फूलों की बहार

1
अभेडा तालाब में खिले कुमुदनी के फूल। फोटो अखिलेश कुमार

-अखिलेश कुमार-

akhilesh kumar
अखिलेश कुमार

(फोटो जर्नलिस्ट)
कोटा। हाडोती में तालाबों और तलाइयों और गड्ढों के ठहरे पानी में छायी हरियाली आम तौर पर दिखाई दे जाती है। इसे कुमुदनी कहा जाता है। इसे अंग्रेजी में floating_hearts. #Nymphoides_indica. भी कहा जाता है।

2

यदि कुमुदनी के फूल खिले हों तो दूर से सफेद कमल के समान नजर आते हैं। लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है। आमतौर पर कुमुदनी पर ध्यान नहीं दिया जाता। इसके फूलों को तो कोई तवज्जो नहीं दी जाती लेकिन एक फोटोग्राफर इसमें भी कला और खूबसूरती देख सकता है यह इन फोटोग्राफ को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

3

हमारे फोटो जर्नलिस्ट अखिलेश कुमार ने अभेडा के तालाब में कुमुदनी में खिले फूलों के ऐसे ही कई आकर्षक और कलात्मक फोटो अपने कैमरे में कैद किया हैं.

4

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments