-अखिलेश कुमार-

(फोटो जर्नलिस्ट)
इस घायल कबूतर की चोंच टूटी हुई है और यह जमीन से दाना चुगने में असमर्थ है! ऐसे में कबूतर ने दाना चुगने की नई तरकीब निकाली है। यह सीधे दाने की थैली में गहराई तक मुंह घुसाकर कुछ दाने चुग लेता है!

इसके लिए इसने कोटा बैराज के रोड साइट पर एक दाना विक्रेता की दुकान को चुना है! दाना विक्रेता ने भी पूरी उदारता और दया दिखाते हुए इस कबूतर को दाना चुगने की अनुमति दे रखी है।

Advertisement