
-अखिलेश कुमार-

(फोटो जर्नलिस्ट)
गुलाब या कमल और गेंदा अथवा गुलदाउदी के फूल ही खूबसूरत हों यह जरुरी नहीं है। आपके आस पास या झाडियों के बीच उगने वाले पुष्प भी खिलने के बाद अपना सौंदर्य बिखेर सकते हैं और इनके सौंदर्य पर आपका ध्यान बरबस चला जाएगा। ऐसे ही पुष्पों को फोटो जर्नलिस्ट अखिलेश कुमार ने अपने कैमरे में कैद किया है।




Advertisement