-अखिलेश कुमार-

(फोटो जर्नलिस्ट)
सूर्याेदय वह क्षण होता है जब अंधकार को चीर कर प्रकाश जीवन में नई ऊर्जा का संचार करता है। सम्पूर्ण प्रकृति जागृत होकर जीवन के प्रति नई उम्मीद लगाए होती है।

अंधकार को खत्म करते हुए सूर्य का ऊपरी किनारा क्षितिज पर दिखाई देता है तो आसमान में लालामी छा जाती है। इसी के साथ जीव जन्तु और वनस्पति में हलचल शुरू हो जाती है।

इन दिनों सर्दी है और सुबह कोहरे का असर रहता है। ऐसे में सूर्य के उदय से ऊर्जा की उम्मीद पैदा होती है। फोटो जर्नलिस्ट अखिलेश कुमार ने सूर्योदय के क्षणों को अपने कैमरे से बखूबी कैद किया है।
