-अखिलेश कुमार-

(फोटो जर्नलिस्ट)
अक्सर आपने चंद्रमा को अलग-अलग आकार प्रकार में देखा होगा। पूर्णिमा का चांद अलग नजर आता है तो ईद का चांद अलग। इसके प्रकाश की सोलह अवस्थाएं मानी जाती हैं।
लेकिन इस मामले में सूर्य भी कम नहीं है। जीवन में उर्जा का संचार करने वाले सूर्य के उगने से लेकर शाम को अस्त होने तक भी विभिन्न रुप देखने को मिलते हैं।
फोटो जर्नलिस्ट ने शनिवार तडके सूर्य उदय से लेकर पूर्ण आकार लेने तक की तस्वीरों को अपने कैमरे में खूबसूरती से कैद किया है। हर फ्रेम में सूर्य और उसके प्रकाश से माहौल अलग नजर आता है।
सभी फोटो गणेश उद्यान कोटा में खेंची गई हैं।