हर रात की सुबह होती है…

morning
फोटो अखिलेश कुमार

-अखिलेश कुमार-

akhilesh kumar
अखिलेश कुमार

(फोटो जर्नलिस्ट)
हर रात की सुबह होती है… यह पक्तियां बिल्कुल सही हैं। वाकई इन दिनों सर्दियों की रात जितनी गहरी होती जा रही है वहीं सुबह उगते सूरज की रश्मियां उतनी ही सुखद उष्मा और जीवन के प्रति नए नजरिए को प्रेरित करती हैं।
उगते हुए सूरज का नज़ारा देखकर रोम.रोम खिल उठता है। घर की छत या बालकनी से उगता हुआ सूरज आप सभी रोज़ देखते होंगे लेकिन आप खुले और ग्रामीण क्षेत्र में जाएं तो सूर्याेदय के भावपूर्ण और यादगार दृश्य देखने को मिल जाते हैं।

morning 1
सूरज निकलने से पूर्व फैली लालिमा। फोटो अखिलेश कुमार

 

सूर्याेदय के दृश्य ऐसे हैं कि आप को खुद देखने और महसूस करने होते हैं। यदि आप सुबह की महिमा का गवाह बनना चाहते हैं और उगते सूरज की खूबसूरती को अपनी आंखों में कैद करना चाहते हैं तो सुबह जल्दी उठें और ऐसे स्थान पर जाएं जहां से आसमान का दृश्य स्पष्ट दिखता हो।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments