
-अखिलेश कुमार-

(फोटो जर्नलिस्ट)
कोटा। तापमान में कुछ सुधार की वजह से सर्दी से मामूली राहत मिली है लेकिन रात को और सुबह सर्दी के तेवर तीखे बने हुए हैं। उस पर कोहरे का गहरा असर बरकरार है। इतनी सर्दी के बावजूद प्रकृति अपने रंग रुप में रची बसी है। कोहरे में भी फूल पौधे कितने खूबसूरत लग सकते हैं यह फोटो जर्नलिस्ट अखिलेश कुमार ने अपने कैमरे से दिखाने की कोशिश की है।





Advertisement