कांग्रेस हाडोती संभाग में दलित और मुस्लिम वोटों को साधने की कवायद में जुटी

-देवेंद्र यादव-

devendra yadav
देवेंद्र यादव

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के दो बड़े दलित और मुस्लिम नेता राज्य में मंत्री गोविंद राम मेघवाल और जुबेर खान ने शुक्रवार 25 अगस्त को हाडोती संभाग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया।
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियांे को लेकर पूरे प्रदेश में प्रक्रिया चल रही है। संभावित प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया के तहत 21 से 23 अगस्त तक पार्टी ने ब्लॉक में भावी प्रत्याशियों से आवेदन लिए।
25 और 26 अगस्त को बूंदी और कोटा जिले में, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश दिखाई दिया। जोश इसलिए दिखाई दिया क्योंकि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया के लिए गोविंद राम मेघवाल और जुबेर खान को पर्यवेक्षक के तौर पर कोटा भेजा। प्रदेश के दोनों बड़े नेताओं ने बूंदी और कोटा में विधानसभा चुनाव के दावेदारों से अलग-अलग मिलकर बात की। दोनों नेताओं ने दोनों जिलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं से भी बात की। उन्होंने यह पूछा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस दोनों जिलों की सारी विधानसभा सीटों को कैसे जीते ? दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को विधानसभा चुनाव जीतने का मंत्र भी बताया। दोनों नेताओं ने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने जनता के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं। प्रदेश की जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है जनता प्रदेश कांग्रेस सरकार के साथ खड़ी है, हमें इसका लाभ विधानसभा चुनाव में मिलेगा। दोनों नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार को जन विरोधी सरकार बताया।
कोटा बूंदी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भीतर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जोश नजर आया। खासकर दलित और मुस्लिम जाति के लोगों और कार्यकर्ताओं में अधिक जोश दिखाई दिया शायद इसकी वजह दलित नेता गोविंद राम मेघवाल और मुस्लिम नेता जुबेर खान की मौजूदगी हो सकता है। दलित और मुस्लिम कार्यकर्ताओं और मतदाताओं ने दोनों नेताओं के सामने अपनी बात रखते हुए मांग की की दलित सीटों पर कांग्रेस के नए प्रत्याशी मैदान में उतारे जाएं क्योंकि दलित सीटों पर लंबे समय से कांग्रेस हार रही है। इसकी वजह हारे हुए लोगों को टिकट देना एक कारण है। वहीं मुस्लिम समुदाय के कार्यकर्ताओं ने मांग की थी कि मुस्लिम वर्ग के नेता को सुरक्षित सीट पर उतारा जाए जहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक हो। मुस्लिम कार्यकर्ता और मुस्लिम मतदाताओं ने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम समुदाय के लोगों को ऐसी सीट से मैदान में उतारती है जहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या कम होती है जबकि कोटा संसदीय क्षेत्र में एक सीट ऐसी भी है जहां मुस्लिम मतदाताओं की तादाद अधिक है।
कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से आए पर्यवेक्षकों से मिलने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जुबेर खान से अधिक मुलाकात की और जुबेर खान सुर्खियों में भी रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुबेर खान के जज्बे और कांग्रेस के प्रति वफादारी को सलाम किया। इसी जुलाई महीने में जुबेर खान का ऑपरेशन हुआ था अभी उनके टांके भी नहीं काटे थे कि वह कांग्रेस को लगातार दूसरी बार सत्ता में लाने के लिए कार्यकर्ताओं से मिलने कोटा संसदीय क्षेत्र में पहुंच गए जहां उन्होंने दोनों जिलों के एक-एक कार्यकर्ता और नेताओं से बात की और दोनों जिलों में जिला स्तर की बैठक ली जिसे संबोधित भी किया।
जुबेर खान और गोविंद राम मेघवाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहां की 2023 के विधानसभा चुनाव में वातावरण कांग्रेस के अनुकूल है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की जनता के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं जिसका लाभ जनता को मिल रहा है कार्यकर्ताओं को और नेताओं को चाहिए कि वह मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को अवगत करवाया।
दोनों नेताओं के दलित और मुस्लिम कार्यकर्ताओं के जोश को देखने से लगता है कांग्रेस दलित और मुस्लिम वोटो को साधने की कवायद में जुट गई है।
कोटा और बूंदी जिले की केशोरायपाटन और रामगंज मंडी विधानसभा की आरक्षित सीट भाजपा के कब्जे में है। इस बार इन दोनों सीटों को कांग्रेस जीतने का प्रयास कर रही है। इसके लिए कांग्रेस का लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर डॉक्टर शंकर यादव के नेतृत्व में सक्रिय है। डॉक्टर शंकर यादव लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के राष्ट्रीय संयोजक के राजू के मार्गदर्शन और उनकी मौजूदगी में कोटा संभाग में कार्यशाला भी लगा चुके हैं। केशवराय पाटन और रामगंज मंडी विधानसभा सीट को जीतने के लिए कांग्रेस के नए चेहरों में जोश भी दिखाई दे रहा है ?
देवेंद्र यादव,कोटा राजस्थान

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments