कांग्रेस : 2023 में कांग्रेस अपनी सत्ता को बरकरार रखने के लिए, रणनीतिक तैयारी में जुट रही है ?

प्रदेश में करीब 150 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां जीत और हार का निर्णय दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए, 3 मई को लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन की कार्यशाला में दलित आदिवासी पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को भी बुलाया गया है।

राजस्थान में दो हजार अट्ठारह के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जिन विधानसभा सीटों को हारा था उन सीटों को 2023 में कैसे जीता जाए और जीती हुई मौजूदा सीटों को कैसे बरकरार रखा जाए इस पर लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन गहराई से मंथन करेगा ?

 

-देवेंद्र यादव-

devendra yadav
देवेंद्र यादव

राजस्थान कांग्रेस के भीतर मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहे घमासान का असर, 2023 के विधानसभा चुनाव पर नहीं पडे, इसके लिए पार्टी हाईकमान ने राजस्थान में अपनी मजबूत रणनीति बनानी शुरू कर दी है। गत दिनों, प्रदेश में तीन नए, राष्ट्रीय सह प्रभारी नियुक्त किए गए।
2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करे, इसके लिए, गांधी परिवार के करीबी नेता पूर्व आईएएस अधिकारी के राजू की सक्रियता राजस्थान में बढ़ती हुई नजर आ रही है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच कुर्सी को लेकर चल रहे टकराव का नुकसान 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को नहीं हो , इसके लिए, पार्टी हाईकमान राजस्थान कांग्रेस के भीतर नई लीडरशिप डेवलपमेंट करने के मिशन में जुट गया है।
लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के राष्ट्रीय संयोजक और मिशन के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर डॉ शंकर यादव, पोलिंग बूथ से लेकर राज्य स्तर पर नई लीडरशिप डवलप करने में जुट गए हैं।
2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस हाईकमान कितना गंभीर है इसका अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि गांधी परिवार के करीबी नेता लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के राष्ट्रीय संयोजक के राजू, 3 मई को अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय संयोजक को लेकर जयपुर आ रहे हैं।
लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन की एक दिवसीय कार्यशाला में कांग्रेस के यह तमाम राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे। इस कार्यशाला में प्रदेश के सभी जिलों के कांग्रेस अध्यक्ष मौजूद होंगे वही लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के विधानसभा प्रभारी भी मौजूद होंगे ?
सूत्रों से पता चला है कि, राजस्थान में दो हजार अट्ठारह के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जिन विधानसभा सीटों को हारा था उन सीटों को 2023 में कैसे जीता जाए और जीती हुई मौजूदा सीटों को कैसे बरकरार रखा जाए इस पर लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन गहराई से मंथन करेगा ?
प्रदेश में करीब 150 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां जीत और हार का निर्णय दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए, 3 मई को लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन की कार्यशाला में दलित आदिवासी पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को भी बुलाया गया है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद, लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन प्रदेश में युद्ध स्तर पर अपना काम प्रारंभ कर देगा।
राजस्थान को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गंभीर नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी की गंभीरता का ही परिणाम है कि उन्होंने अपने खास राजनीतिक सलाहकार के राजू को लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के नाम पर प्रदेश में सक्रिय कर दिया है।
3 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन भी है। अशोक गहलोत का जन्मदिन, के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय में लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन की कार्यशाला भी लगाई जाएगी। क्या इस कार्यशाला में अशोक गहलोत उपस्थित होकर, प्रदेश में लगातार दूसरी बार कांग्रेस की सत्ता लाने का पार्टी हाईकमान को रिटर्न गिफ्ट दें देने का आश्वासन देंगे ?
देवेंद्र यादव, कोटा राजस्थान

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं। यह लेखक के निजी विचार हैं)

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments