
-सर मसीह कप सीजन-2
कोटा. मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी कोटा व सेंट जॉन्स स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में सर मसीह कप सीजन-2 (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सेंट जोन्स स्कूल क्रिकेट ग्राउंड, बूंदी रोड कोटा पर किया जा रहा है जिसके आयोजन में कोटा ढाणी, बिंद बिंदणी, सुमंगलम ग्रुप, रीबॉक इंडिया, एजे स्पोर्ट्स, कंगन वाटर-टीम अमित प्रायोजकों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। प्रतियोगिता के संयोजक अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि अनंतपुरा क्रिकेट अकेडमी बनाम गेमेक्स क्रिकेट क्लब के मध्य खेले गए मैच में गेमैक्स टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रन पर ही पवेलियन लौट गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पार्थ शर्मा ने 38 रन तथा अबु उमर अली और गुरुप्रशांतम ने 18-18 रन बनाए। अनंतपुरा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए नमन ने तीन विकेट, शिवराज ने दो विकेट तथा शादाब, अज़हान, सूफियान ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अनंतपुरा टीम ने करण दाधीच के नाबाद 52 रन और अजय डाबी के नाबाद 50 रनों की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत बिना किसी नुकसान के 121 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में अजय डाबी मैन ऑफ द मैच रहे। अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि मैच के दौरान सेंट जॉन्स स्कूल के प्रिंसिपल राकेश जी, संजीव दुबे, दीपक भाटिया, मोहम्मद शाकिब, कार्तिक अपूर्वा, प्रशांत त्यागी, भावेश भट्ट, पार्थ शर्मा, कलीम खान, समी उल हक सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।