
-विंटर बैटल कप अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता
कोटा। ओमेंद्र क्रिकेट अकेडमी कोटा द्वारा आयोजित विंटर बैटल कप अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता के संयोजक ओमेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रतियोगिता में एसआरटी क्रिकेट अकेडमी बनाम सेंट जॉन्स एमबीसीए के मध्य खेले गए मुकाबले में एसआरटी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 162 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद नवाज ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली तथा शौर्य प्रताप ने 23 रन ओर आयुष ने 22 रन का योगदान किया। सेंट जॉन्स टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्षित टेलर ने 3 विकेट, विहान गांधी व आरव गोस्वामी ने दो-दो विकेट तथा न्यूटन पाण्डेय ओर ध्रुव ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट जॉन्स की टीम 141 रन ही बना सकी। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उत्कर्ष ने 72 रन की संघर्षपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली तथा हर्षित टेलर ने 21 रनों का योगदान किया। एसआरटी टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए चांदनी ने तीन विकेट, अरशद हुसैन, माहिरा खान, विनीत ने दो-दो विकेट लिए तथा शमीम शाह ने एक विकेट लिया। एसआरटी टीम ने यह मुकाबला 21 रन से जीत लिया। इस मैच में चांदनी प्लेयर ऑफ द मैच रहे। ओमेंद्र सिंह ने बताया कि मैच के दौरान अभिमन्यु शर्मा, कार्तिक अपूर्वा, संतोष पंडित, अंपायर दिनेश कुमार, भरत मीणा, पीयूष वर्मा, रोहित गुजराती सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।