
कोटा.बंसल पब्लिक स्कूल, कोटा एवं मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में बंसल पब्लिक स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर बंसल प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकैडमी के संयोजक अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के पांचवें दिन जूनियर ग्रुप के पहले मैच में बंसल सुपर किंग्स ने बंसल रॉयल्स को 7 विकेट से हराया जिसमें बल्लेबाजी करते हुए सूर्यांश व विवान ने 52-52 रन, हविश मालव ने 34 रन, प्रिंस मौर्य ने 32 रन बनाए तथा गेंदबाजी करते हुए सूर्यांश ने दो विकेट, ओजस्वी पांडे, निशांत, हविश मालव, तक्ष जैन, ऋग्वेद योगी ने एक-एक विकेट लिया। इस मैच में सूर्यांश मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरे मैच में बंसल टाइटंस ने बंसल रॉयल चैलेंजर्स को 2 विकेट से हराया जिसमें बल्लेबाजी करते हुए आराध्य व्यास ने 67 रन व आनंद राज ने 56 रन, तन्मय ने 50 रन बनाए तथा गेंदबाजी करते हुए आनंद राज, आदित्य सिंघल ने दो दो विकेट, रक्षित, आराध्य व्यास, सात्विक झा ने एक-एक विकेट लिए। इस मैच में आराध्य व्यास मैन ऑफ द मैच रहे। सब जूनियर आयु वर्ग के मैच में बंसल रॉयल्स ने बंसल सुपर किंग्स को 25 रन से हराया। मैच में बल्लेबाजी करते हुए कुनाल सुमन ने 21 रन, सम्राट राठौर ने ने 13 रन बनाए तथा गेंदबाज सम्राट राठौर ने 3 विकेट, ह्रयान कुकरेजा, अनय जैन, ने दो-दो विकेट लिए। इस मैच में सम्राट राठौर मैन ऑफ द मैच रहे। अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि मैचों के दौरान मुख्य अतिथि अनुराग रहे तथा प्रशांत त्यागी, दीपक भाटिया, भावेश भट्ट, पार्थ शर्मा, कार्तिक अपूर्वा सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।