विजेता बना मित्तल इंटरनेशनल स्कूल

whatsapp image 2024 11 27 at 18.48.00

-फाइनल में आर्मी पब्लिक स्कूल को 1-0 से हराया

-कोटा सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स फुटबॉल टूर्नामेंट 

 

कोटा। मित्तल इंटरनेशनल स्कूल बारां रोड कोटा द्वारा तीन दिवसीय कोटा सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर-19 का आयोजन किया गया। मित्तल इंटरनेशनल स्कूल फुटबॉल टीम के हेड कोच रिजवान खान ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मित्तल इंटरनेशनल स्कूल ने सर पदमपत सिंघानिया स्कूल को 3-1 के अंतर से हराया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में आर्मी पब्लिक स्कूल ने बीएसएन अकैडमी को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हरा दिया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मित्तल इंटरनेशनल स्कूल का सामना आर्मी पब्लिक स्कूल से हुआ जिसमें संघर्षपूर्ण मुकाबले में मित्तल इंटरनेशनल स्कूल ने 1-0 से जीत दर्ज करके प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि योगीराज पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अजय गौड़, विद्याश्रम स्कूल कोटा के प्रिंसिपल जयवीर सिंह व मित्तल इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सरबप्रीत मुखर्जी ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी और व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आमिर रहे तथा फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच अनस खान रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments