
-कोटा मॉनसून कप अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता
कोटा। कोटा जिला क्रिकेट संघ एवं अनंतपुरा क्रिकेट अकेडमी के तत्वाधान में ए3 स्पोर्टस के सौजन्य से कोटा मॉनसून कप अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन यूनिक क्रिकेट ग्राउंड भदाना पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता के संयोजक अनस अली ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला मैच जेके अकेडमी बनाम एसआरटी एकेडमी तथा दूसरा मैच यूनिक एकेडमी बनाम जेके अकैडमी के मध्य खेले गए।
जेके एकेडमी बनाम एसआरटी अकेडमी के बीच खेले गए पहले मैच में जेके अकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेके अकैडमी ने निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 98 रन बनाए। बल्लेबाजी करते हुए विशाल सिंह ने 23 रन एवं प्रतीक्षा सिंह ने 22 रनों की पारी खेली तथा विजेता चौहान ने 10 रनों का योगदान किया। एसआरटी अकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आयुष एवं आशुतोष ने दो-दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए एसआरटी एकेडमी ने 23.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाकर मैच जीत लिया। एसआरटी एकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शान राज ने नाबाद 46 रन तथा पुष्पेंद्र ने नाबाद 16 रनों की पारी खेली। जेके अकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए विनीत ने एक विकेट लिया। एसआरटी अकेडमी ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। मैच के पश्चात एसआरटी अकेडमी के आयुष को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।
यूनीक अकैडमी बनाम जेके अकैडमी के मध्य खेले गए दूसरे मैच में यूनिक अकैडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूनिक अकैडमी के बल्लेबाजों ने तेज गति से रन बनाए और टीम ने निर्धारित 25 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 166 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। यूनिक अकैडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए तनिष ने 97 रनों की शानदार पारी खेली तथा निर्भय ने 24 रन और विराट सिंह ने 16 रन बनाए। जेके अकैडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए विशाल सिंह ने दो विकेट तथा श्रेयांश ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जेके अकैडमी के बल्लेबाजों ने संघर्ष किया परंतु जीत दर्ज नहीं कर सके। जेके अकैडमी की पूरी टीम निर्धारित 25 ओवर में 162 रन बना सकी तथा लक्ष्य से चार रन दूर रह गई। जेके अकैडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विशाल सिंह ने 80 रन, विजेता चौहान ने 34 रन और श्रेयांश ने नाबाद 16 रन बनाए। यूनिक अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए युग पारेता ने तीन विकेट तथा केशव ने दो विकेट लिए। यूनिक अकैडमी ने यह मैच चार रनों से जीत लिया। मैच के पश्चात यूनिक अकैडमी के तनिष को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
अनस अली ने बताया कि मैच के दौरान अंपायर नोशाद खान, दिनेश कुमार, स्कोरर कुनाल सिंह, आयोजक रघु राजावत, हरीश मालव, ओमेंद्र सिंह, शमी उल हक आदि मौजूद रहे।