
कोटा। श्री नगर में आयोजित 31वीं राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता में कोटा के 4 खिलाड़ी राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे कोटा वुशु संध के महासचिव अशोक गौत्तम ने बताया कि महिला वर्ग के 56 किलोग्राम भार वर्ग में निशा पालीवाल और पुरूष वर्ग के 56 किलोग्राम भार वर्ग में भावेश मीणा, 85 किलोग्राम भार वर्ग में तौसिफ हसन व राजस्थान पुलिस कोटा में तैनात गौरव चौधरी 90$किलोभार में जयपुर की टीम से खेलते हुए राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम कोच की जिम्मेदारी राजस्थान वुशु संध ने सूरज गौत्तम को सौंपी है। राजस्थान वुशु संध के अध्यक्ष हीरानन्द कटारिया, जिला वुशु संध के अध्यक्ष शिवभगवान गोदारा, जिला खेल अधिकारी अब्दुल अज़ीज़ पठान, कोटा यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डारेक्टर डॉ विजय सिंह ने खिलाड़ियों और कोच सूरज को बधाई देते हुए प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

















