
-ए एच जैदी-
(नेच प्रमोटर एवं ख्यातनाम फोटोग्राफर)
कोटा। राजस्थान के कोटा जिला प्रशासन एंव पर्यटन विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सहयोगी संस्था सरोत फार्म, कोटा हैरिटेज सोसाइटी, हमलोग, ए.आर.एन. ग्रुप ऑफ होटल्स् एंव चंबल मोटर्स के द्वारा प्रातः 7 00 बजे राजकीय महाविद्यालय (हरबर्ट हाई स्कूल) से जानकी देवी बजाज कन्या महाविद्यालय (अंटाघर) तक हैरिटेज वॉक का आयोजन किया गया।

दोपहर 1 से 3 बजे तक पर्यटक स्थलांे की फोटोग्राफी वर्कशॉप आयोजित की गई। राजकीय संग्रहालय बाराहदरी में सायं 5 बजे से विख्यात चित्रकार मोहम्मद लुकमान के द्वारा पालकिया हवेली मोखापाडा में व्याख्यान तथा रंगारंग लोक नृत्य की प्रस्तुति का आयोजन किया जायेगा।
