-सावन कुमार टॉक-

कोटा। सांगोद विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर मुकुंदरा में चीता बसाने के लिए सकारात्मक स्थिति से केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव को अवगत कराने की मांग की है। विधायक भरत ंसिंह ने पत्र में कहा है कि मुख्य वन्यजीव प्रतीपालक राजस्थान, जयपुर राजेन्द्र गराबड ने मुकंदरा में चीता छोड़ने की सहमति प्रदान नहीं की है।
विधायक भरत सिंह ने कहा कि लोकसभा के अध्यक्ष के नाते केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव से कृपया इस विषय पर वार्ता करें। आपका प्रयास कोटा के हित में होगा। आपका चुप बैठना कोटा की जनता हेतु दुखद होगा। आपसे अनुरोध करता हॅू कि यह समय लौटकर नहीं आएगा। अतः भूपेन्द्र यादव से वार्ता करें। चीता को मुकंदरा के क्लोजर में बसाने हेतु ईमानदारी से प्रयास करने की आवश्यकता है। आपकी जानकारी में यह भी लाना चाहता हूँ कि वालमिक थापर व भाजपा की एक वरिष्ठ नेत्री ने चीता के संबन्ध में भूपेन्द्र यादव से वार्ता करके रिपोर्ट को प्रभावित किया है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments