
-अखिलेश कुमार-

(फोटो जर्नलिस्ट)
त्योहारों का मौसम शुरू होते ही मौसम भी करवट ले चुका है। गर्मी, बरसात और उमस के बाद अब मौसम सुहावना हो गया है। सुबह और रात को हवा में हल्की ठण्डक भी घुल गई है। सुबह हल्की ओस और धुंध भी नजर आने लगी है। कोटा की एक ऐसी ही सुबह को अपने कैमरे में खूबसूरती से कैद किया है।
Advertisement