कोटा-बीना-कोटा मेमो नान-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण आंशिक रद्द

-कृष्ण बलदेव हाडा-

कोटा। पश्चिमी-मध्य रेलवे के भोपाल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कोटा से बीना के बीच चलने वाली मेमो रेल को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।
पश्चिम-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भोपाल मंडल के बीना-गुना सेक्शन में पिपरई गांव, मुंगावली, गुनेरू बामोर एवं कंजिया स्टेशन पर लाइन दोहरीकरण के लिए आवश्यक प्री नान-इंटरलॉकिंग तथा इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है। सूत्रों ने बताया कि इस कारण गाड़ी संख्या 11603/11604 कोटा-बीना-कोटा मेमो का दिनांक 25 दिसम्बर को गुना स्टेशन तक शार्ट टर्मीनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन रहेगा यानि उक्त मेमो गुना-बीना-गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी ।रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुये कहा कि विकास के लिये कार्य किया जाना आवश्यक है। इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि यात्रियों को असुविधा ना हो।

बैग लौटा कर रेल कर्मचारी दिया ईमानदारी का परिचय:

पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के एक कर्मचारी ने एक यात्री का छूटा बैग आज लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया जिसमें उसका लैपटॉप, जरूरी कागजात और नगदी भी रखे हुए थे। कोटा मंडल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार को को गाड़ी संख्या 09451 गांधीधाम से भागलपुर स्पेशल ट्रेन से वातानुकूलित टू टियर के ए-02 कोच के सीट संख्या 10 में सिद्धार्थ मेहता नाम का यात्री अहमदाबाद से कोटा की यात्रा के दौरान ट्रेन में अपना बैग भूलवश छोड़कर कोटा उतर गया।
सूत्रों ने बताया कि इस बैग में यात्री का लैपटाप, शैक्षणिक अंकपत्र, प्रमाणपत्र एवं नगद तीन हजार रूपये थे। कोटा स्टेशन पर तैनात आन-ड्यूटी उप-स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य) पीएन गुप्ता शाखा अधिकारी निरीक्षण के लिये छोड़ने के दौरान लावारिस बैग पाया जिसे उन्होंने बैग में मौजूद सम्पर्क नम्बर के माध्यम से यात्री को सुपुर्द किया। यात्री ने रेलवे की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की और इस कार्य के लिए रेलवे का आभार व्यक्त किया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments