
राजकीय कला महाविद्यालय कोटा के उर्दू विभाग में सेमिनार का आयोजन
कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय कोटा के उर्दू विभाग में मंगलवार को को भाषा क्लब के तत्वावधान में सेमिनार का आयोजन हुआ।अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य डॉ शालिनी भारती व मुख्य अतिथि भाषा क्लब की संयोजिका डॉ अनिता वर्मा रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं और शोधार्थी उपस्थित रहे। छात्र आमेरा अख्तर ने फिल्में और उर्दू पर बात करते हुए फिल्मों में उर्दू भाषा पर विचार रखे। अल्फाज ने इंटरनेट और उर्दू भाषा के प्रचार प्रसार पर अपने विचार रखते हुए वर्तमान में तकनीक और उर्दू पर विस्तार से बताया। छात्रा फ़िज़ा खानम ने उर्दू भाषा की तरक्की पर बात रखी। विभागाध्यक्ष डॉ मोहम्मद नईम ने उर्दू विषय और रोजगार के अवसर उर्दू व्याकरण और वैश्विक परिदृश्य पर विविध विश्वविद्यालयों में उर्दू के अध्ययन और अध्यापन से जुड़े उदाहरण के साथ उर्दू भाषा के प्रभाव व लोकप्रियता के सम्बन्ध में विस्तार से समझाया और कहा कि आज उर्दू भाषा में साहित्य और नव तकनीक के माध्यम से अच्छा काम हो रहा है। भाषा क्लब की संयोजिका डॉ अनिता वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाषाएँ एक दूसरे को जोड़ती है। सांस्कृतिक विरासत साझा होती है। आज उर्दू में अनुवाद कार्य हो रहा है। जिससे एक दूसरे की संस्कृति और परिवेश को समझने में सहायक होती है। आज भाषाएँ डिजिटल पंखों की उडान के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रही है। उर्दू विभाग की डॉ नुसरत फातिमा और अली रजा सह आचार्य उर्दू ने आभार व्यक्त किया।