
-सत्र 2022-23 में 6,98,000 मामलों से 29.83 करोड़ आमदनी
-हरिमोहन
कोटा मंडल के वाणिज्य विभाग ने अबतक के सभी वित्तीय वर्षो में सत्र 2022-23 में टिकट जांच के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले एवं बिना बुक गये सामान सहित कुल 6,98,000 मामलों से सर्वश्रेष्ठ 29 करोड़ 83 लाख 01 हजार 6 सौ 8 रुपये आय अर्जित किये ।
यदि गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के हर महीने के आंकड़ों पर नजर डालें तो पाएंगे कि कोटा मंडल टिकट चेकिंग से अप्रैल माह में 3.37 करोड़, मई में 4.17 करोड़ , जून में 3.95 करोड़, जुलाई में 2.15 करोड़, अगस्त में 1.97 करोड़, सितम्बर 1.48 करोड़, अक्टूबर में 2.32 करोड़, नवम्बर में 2.29 करोड़, दिसम्बर में 2.20 करोड़, जनवरी में 1.66 करोड़, फरवरी में 1.97 करोड़ एवं मार्च में 2.30 करोड़ राजस्व आर्जित किया यानि इस वित्तीय वर्ष के मई माह में सर्वाधिक 4.17 करोड़ रूपये टिकट चेकिंग से अर्जित हुआ है ।
इससे पमरे कोटा मंडल के आय में बढ़ोत्तरी हुई । जो कि वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा किया गया सराहनीय कार्य है ।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/ जन सम्पर्क अधिकारी नें यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।