सीकर। स्कूल टीचर्स फैडरेशन ऑफ़ इंडिया( STFI) के बैनर तले नार्थ जॉन के पाँच राज्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) की मेजवानी में सुलतान सिंह ओला स्मृति संस्थान ( शिक्षक भवन) सीकर में आयोजित हो रहा है।
सम्मेलन के दूसरे दिन के पहले सत्र में दिल्ली विश्वविध्यालय के प्रो. राजीव कुंवर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर अपना व्याख्यान देते हुए कहा कि NEP 2020 सार्वजनिक शिक्षा को बाज़ार के हवाले कर देगा।
सरकार धीरे धीरे शिक्षा के क्षेत्र से अपने कदम हटाते हुए इसे बाज़ार के अधीन कर दिया जाएगा। उच्च शिक्षा में आटोनोमस बोड़ी की थीम के रूप में काम किया जाएगा, BOG नाम से एक संस्था का गठन किया जाएगा , जो वित्त से लेकर पूरे मैनेजमेंट की व्यवस्था देखेगी। अस्थाई शिक्षकों की नियुक्ति होगी।
स्कूल शिक्षा में संकाय सिस्टम ख़त्म कर सेमेस्टर प्रणाली लागू कर दी जाएगी। शिक्षा की गुणवत्ता में गिरावट आएगी।
दूसरे सत्र में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव सीमा जैन ने संगठन में महिला शिक्षकों की भागीदारी और महिला समानता के आधार पर संगठन को मज़बूत करने की बात कही।
तीसरे सत्र के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त सचिव डा. संजय माधव ने संयुक्त संघर्ष पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया । उन्होंने कहा कि श्रम के आधार पर अपनी आजीविका चलाने वाले लोग अपनी एकता बनाकर संयुक्त जन संघर्षों में शामिल होकर नीतियों की समझ के साथ आगे बढ़े अन्यथा शोषक वर्ग बहुत चालाक है । पहचान की राजनीति के आधार पर वो हमारी एकता को तोड़ देंगे।
कार्यक्रम में STFI के राष्ट्रीय महासचिव CN भारती, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग, महामंत्री उपेन्द्र शर्मा , बिहार से नगेंद्र सिंह , हरियाणा से धर्मेंद्र सिंह, पंजाब से सुरेंद्र कम्बोज, प्रदीप कुमार(j&K) राजस्थान से उपाध्यक्ष हेमन्त खराड़ी, राधेश्याम यादव, अशोक लोदवाल, भँवरलाल कसवां, रामस्वरूप चौधरी, प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित, अर्जुन लोमरोड़, वेदपाल मलिक, राजेंद्र टाँक, आदुराम मेघवाल,सुनीता सिहाग, सुमन भानुका (राजस्थान) सोनिया जंबाल( j &K), लक्ष्मी कुमारी ( बिहार), पोखर मल , विनोद पूनियाँ, दानसिंह बीरडा, श्रवण थालोड, अंजु देवी आदि लोग मौजूद रहे। प्रशिक्षण शिविर में 100 डेलिगेट भाग ले रहे हैं।
(सीकर से शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक लोदवाल कोटा की रिपोर्ट )