अनंतपुरा क्रिकेट अकेडमी ने एमबीसीए कोटा को हराया

-बेस्ट इन टाउन कप अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता

-निलय अरोड़ा व यथार्थ भारद्वाज के शानदार शतक

कोटा. यूनिक क्रिकेट अकेडमी कोटा के तत्वाधान में बेस्ट इन टाउन कप अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन यूनिक क्रिकेट ग्राउंड, भदाना कोटा पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता के संयोजक ओमेंद्र सिंह ने बताया कि दो दिवसीय फॉर्मेट में खेले जाने वाले लीग मैच में अनंतपुरा क्रिकेट अकेडमी बनाम एमबीसीए कोटा के मध्य खेले गए मैच में एमबीसीए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 71 ओवर में सभी विकेट खोकर 339 रनों का स्कोर बनाया। एमबीसीए टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान यथार्थ भारद्वाज ने शानदार शतक लगाते हुए 18 चौके और आठ छक्कों की सहायता से 151 रनों की शानदार पारी खेली तथा रेहान खान ने 47 रन एवं उत्कर्ष, नैतिक खंडेलवाल ने 33-33 रनों की उपयोगी पारियां खेली। अनंतपुरा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए एकांश शर्मा ने पांच विकेट अपने नाम किए तथा प्रवीण शर्मा ने दो विकेट, विवेक बागड़ी, समीर कुमार ने एक-एक विकेट लिया। इसके पश्चात बल्लेबाजी करने उतरी अनंतपुरा टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने उपयोगी पारियां खेल कर पारी को संभाला और टीम ने पहली पारी में नीलय अरोड़ा की 121 रनों की शानदार शतकीय पारी तथा अजय डाबी के 59 रन, शिवराज के 57 रन और एकांश शर्मा के नाबाद 41 रनों की बदौलत 354 रन बनाकर पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। एमबीसीए टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्ष नागर ने चार विकेट, विशेष चौधरी ने तीन विकेट, दिग्विजय सिंह ने दो विकेट और हर्षित टेलर ने एक विकेट लिया। एमबीसीए टीम ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए जिसमें हर्षित टेलर ने 53 रन और मितुल जैन ने 31 रनों का योगदान किया तथा अनंतपुरा टीम की ओर से प्रवीण शर्मा ने दो विकेट, आदर्श गोचर, कुशाल और गोलू कुशवाहा ने एक-एक विकेट लिया। इसके साथ ही यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ तथा पहली पारी में बढ़त के आधार पर अनंतपुरा टीम ने जीत दर्ज कर ली। मैच के पश्चात अनंतपुरा टीम के बल्लेबाज नीलय अरोड़ा को मैन ऑफ द मैच से तथा एमबीसीए टीम के यथार्थ भारद्वाज को फाइटर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।
ओमेंद्र सिंह ने बताया कि मैच के पश्चात कोटा के युवा क्रिकेट खिलाड़ी एकांश शर्मा को राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करने और जोनल ट्रेनिंग कैंप में चयन होने पर अनंतपुरा क्रिकेट अकैडमी के द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान मुख्य अतिथि अरोडा डायग्नोस्टिक सेंटर से रवि अरोड़ा, अनंतपुरा क्रिकेट अकैडमी के हेड कोच अनस अली, एमबीसीए क्रिकेट अकैडमी के हेड कोच अभिमन्यु शर्मा, प्रदीप शर्मा, समी उल हक, अविनाश मीणा एवं आयोजन समिति के सदस्य व खिलाड़ी मौजूद रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments