नीट-यूजी 2024 की आंसर की जारी, 31 मई तक दी जा सकेगी आपत्तियां

कोटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने (एनटीए) ने गुरुवार सुबह नीट यूजी 2024 की आंसर-की, स्कैन्ड ओएमआर इमेज तथा रिकॉर्डेड रेस्पोंसेज जारी कर दिए। इसके साथ ही एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसकी सारी प्रक्रिया भी बता दी।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार नीट यूजी 2024 का परिणाम भी अब जल्द ही जारी हो जाएगा। विद्यार्थियों को उनकी ओएमआर शीट की स्कैन कॉपी कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पोर्टल लिंक से मिल सकेगी। इसमें एप्लीकेशन नम्बर व पासवर्ड, जन्मतिथि की जानकारी डालनी होगी। इससे कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन लिंक ओपन हो जाएगा। चैलेंज करने वाले कैंडिडेट के द्वारा प्रश्न एवं उनके उत्तरों को सब्जेक्ट एक्सपर्ट द्वारा जारी की जाने वाली आंसर की को ही फाइनल माना जाएगा एवं इसके अनुसार ही रिजल्ट जारी होगा।
नीट-यूजी 2024 परीक्षा 5 मई 2024 को हुई थी। जिसमें लगभग 24 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। नीट में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। यह परीक्षा भारत के 571 और 14 विदेशी शहरों के 4750 केंद्रों पर संपन्न हुई थी। विदेशों में अबू धाबी, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, दुबई, कुवैत तथा लागोस में परीक्षा हुई थी।
….
ये रहेगी आंसर-की, ओएमआर आसंर शीट ग्रेडिंग तथा रिकॉर्डेड रेस्पोंस चैलेंज की प्रक्रिया
– सबसे पहले एनटीए की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद एप्लाई फॉर आंसर की-चैलेंज/ओएमआर चैलेंज के लिंक पर क्लिक करें।
– एप्लीकेशन नम्बर व जन्मतिथि या एप्लीकेशन नम्बर व पासवर्ड डालकर लॉगिन करके सबमिट करें।
– स्क्रीन पर 50 $ 50$ 50$50 फीजिक्स/कैमेस्ट्री/बॉटनी/जूलॉजी के ऑप्शन्स डिस्प्ले होंगे, जिसमें एनटीए व कैंडिडेट की आंसर की डिस्प्ले होगी। स्टूडेंट ओएमआर भी इसी स्क्रीन पर दिखेगा।
– आंसर की चैलेंज के लिए दिए गए विकल्प में सही का मार्क लगाना है और साथ में कोई संबंधित प्रुफ पीडीफ फार्मेट में अपलोड करना होगा। रिकॉर्डेड रेस्पोंस /ओएमआर शीट के अनुसार कैप्चर्ड रेस्पोंसेस इीप दिखेंगे। इसमें विद्यार्थी कैंडिडेड क्लेम वाले ऑप्शन को सलेक्ट करे और जो भी आपत्ति उसे दर्ज करवाए। जैसे किसी स्टूडेंट ने ऑप्शन 4 यूज किया है लेकिन ओएमआर मशीन ने 3 रीड किया है तो वे इस आपत्ति को दर्ज करवा सकता है।
– इसके बाद सेव यॉर क्लेम करके अगली स्क्रीन पर जाना है। अगली स्क्रीन पर विद्यार्थी को अपने आसंर.की क्लेम दिखेंगे। इसके बाद सेव यॉर क्लेम तथा पे-फी फाइनली के ऑप्शन को क्लिक करके सबमिट करना है।
– पेमेंट सक्सेस फुल होने के बाद ही चैलेंज को स्वीकार किया जाएगा। इस प्रोसेस को कम्पलीट करने के पश्चात आंसर की चैलेंज का प्रिंट आउट भी अवश्य से ले लें।
– रिकॉर्डेड रेस्पोंस चैलेंज के लिए प्रति उत्तर 200 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। इसी तरह से आंसर.की पर भी प्रति आंसर के चैलेंज पर भी 200 रुपए का ही शुल्क रखा गया हैं। दोनों स्थितियां नॉन रिफंडेबल होंगी। इस नोटिफिकेशन के बाद अब फाइनल आंसर-की कभी भी जारी की जा सकती है। चूंकि यह अवसर एक बार ही मिलेगा। इसलिए ध्यानपूर्वक इस प्रक्रिया को पूरा करें।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments